Advertisement
मधुकुंड़ा स्टेशन पर टीएमसी कर्मियों का प्रदर्शन, धरना
स्टेशन से जुड़ी रेलवे की जजर्र सड़क की तत्काल मरम्मत करने की मांग सड़क पर गड्ढे अधिक होने तथा जल जमाव होने से हो रही हैं दुर्घटनाएं नितुरिया : सांतुडी थाना अंतर्गत बालितोडा अंचल तृणमूल कर्मियों ने आद्रा रेल मंडल के मधुकुण्डा रेलवे स्टेशन के आस पास सड़क मरम्मत की मांग के समर्थन में स्टेशन […]
स्टेशन से जुड़ी रेलवे की जजर्र सड़क की तत्काल मरम्मत करने की मांग
सड़क पर गड्ढे अधिक होने तथा जल जमाव होने से हो रही हैं दुर्घटनाएं
नितुरिया : सांतुडी थाना अंतर्गत बालितोडा अंचल तृणमूल कर्मियों ने आद्रा रेल मंडल के मधुकुण्डा रेलवे स्टेशन के आस पास सड़क मरम्मत की मांग के समर्थन में स्टेशन परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. इसके पहले कर्मियों ने बालितोडा से जुलूस निकाला. जो मधुकुण्डा स्टेशन पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि मधुकुण्डा रेल स्टेशन के पास से गुजरने वाली सड़क नितुरिया के सडबडी से बांकुडा को जोड़ती है.
इसकी रई वर्षों से रेलवे ने मरम्मत नहीं की है, जिसके कारण सड़क गड्ढों से पट गया है. सड़क पर जल जमाव से लगातार दुर्घटनाए ं हो रही हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें भी लगी है. रेलवे की सड़क होने के कारण इसकी मरम्मत राज्य सरकार भी नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा कि यदि रेलवे के पास फंड नहीं है तो अन्य एजेंसी से मरम्मत कराने के लिए एनओसी जारी करें. बाद में शिष्टमंडल ने मधुकुण्डा रेलवे स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा. स्टेशन मैनेजर मनीष शर्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement