30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में चाकू से पत्नी की हत्या

आसनसोल पीपी अंतर्गत चेलीडंगाल के लोरेटो पाडा की घटना पूर्व इसीएल कर्मी रामनरेश सिंह रहता था अपनी बेटी, पत्नी के साथ पड़ोसियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, कोर्ट में हुआ चालान आसनसोल : आसनसोल पीपी अंतर्गत चेलीडंगाल के लोरेटो पाडा निवासी सुशीला सिंह (42) के पति राम नरेश सिंह (63) ने गुरूवार को […]

आसनसोल पीपी अंतर्गत चेलीडंगाल के लोरेटो पाडा की घटना
पूर्व इसीएल कर्मी रामनरेश सिंह रहता था अपनी बेटी, पत्नी के साथ
पड़ोसियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, कोर्ट में हुआ चालान
आसनसोल : आसनसोल पीपी अंतर्गत चेलीडंगाल के लोरेटो पाडा निवासी सुशीला सिंह (42) के पति राम नरेश सिंह (63) ने गुरूवार को आपसी विवाद में सुबह 6.30 बजे धारदार चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. उसके सिर में गहरी चोट के कारण उसकी मौत हो गयी. सामने की ओर से वार किया गया था. जिसमें सुशीला दर्द से चीखकर झटपटा कर जमीन पर गिर गयी.
उनकी बेटी पुष्पा कुमारी सिंह (13) ने अपनी मां की चीख सुनकर दड़ कर पड़ोसियों को एकत्रित किया. पड़ोसियों ने घटना की सूचना आसनसोल पीपी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी राम नरेश को गिरफ्तार कर लिया तथा सुशीला को तत्कालीन चिकित्सा के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. पुष्पा अपने मामा के घर चिनाकुडी में है. स्थानीय लोगो ने बताया कि राम नरेश इसीएल के चिनाकुडी कोलियरी में कार्य करता था. वर्ष 2000 से चेलीडंगाल के लॉरेटो पाडा में आ गये. वे पिछले 15 वर्षो से लॉरेटो पाडा में रहते है. उनके साथ लड़की पुष्पा रहती है. पुष्पा उसकी दूसरी पत्नी की लड़की है. अपनी पहली पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी से एक लड़का है. जो चिनाकुडी कोलियरी मे रहता है. तीन सदस्यी परिवार के अलावे घर में दो पुरूष किरायेदार भी रहते है. वर्ष 2014 में राम नरेश सेवानिवृत्त हुये है.
उनका जीवन-यापन पेंशन से होता था. साथ ही किराये के रूपये से भी कुछ मदद हो जाता था. बीते कुछ दिनो से राम नेरश तथा सुशीला के बीच आपसी कलह बढ़ गया था. वे दोनो किसी भी कारण से आपस में उलझ पड़ते थे. गुरूवार की सुबह छह बजे ही दोनो के बीच किसी बात को लेकर वहस हो रही थी. उनकी लड़की पुष्पा सो रही थी. तभी अपनी मां की चीख सुनकर उसकी आंख खुल गयी. उसने अपने कमरे से बाहर निकलकर देखा तो पाया कि लहू लूहान उसकी मां जमीन पर ओधे मुंह पड़ी है. वह दौड़ कर पड़ोसियों को बुलाने गयी. पड़ोसियो ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सुचित किया. पुलिस ने हत्या के मामले में रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
पीपी थाना प्रभारी ए हलदर ने बताया कि सुशीला की हत्या के मामले में पति राम नरेश को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें