23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए ओसीपी प्रबंधक को महिलाओं ने बनाया बंधक

ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर चार घंटे बाद िकया मुक्त 15 िदनों से ठप है िबजली आपूर्ति छाताधौड़ा में हरिपुर. बिजली आपूर्ति की मांग पर केंदा छाताधौड़ा की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने पांडेश्वर एरिया के खुट्टाडीह ओसीपी के प्रबंधक सागर प्रसाद को चार घंटे तक कार्यालय में बंधक बनाकर रखा. चार घंटे बाद ओसीपी […]

ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर चार घंटे बाद िकया मुक्त
15 िदनों से ठप है िबजली आपूर्ति छाताधौड़ा में
हरिपुर. बिजली आपूर्ति की मांग पर केंदा छाताधौड़ा की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने पांडेश्वर एरिया के खुट्टाडीह ओसीपी के प्रबंधक सागर प्रसाद को चार घंटे तक कार्यालय में बंधक बनाकर रखा.
चार घंटे बाद ओसीपी के अभिकर्ता जेके विश्वकर्मा और केकेएससी के खुटटाडीह ओसीपी शाखा सचिव उत्तम मंडल आंदोलन स्थल पर पहुंचें और आंदोलनकारियों से बातचीत कर जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं ने आंदोलन समाप्त किया. इस संबंध में श्री मंडल ने बताया िक केंदा छाता धौड़ा का ट्रांसफॉर्मर जले 15 दिन हो गये हैं. बिजली सप्लाई ठप है. लोग अंधकार में रह रहे हैं.
स्थानीय िनवासी लगातार प्रबंधन से ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग करते रहे लेिकन प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया. बाध्य होकर महिलाओं ने ओसीपी प्रबंधक सागर प्रसाद को बंधक बना कर आंदोलन किया. घटना की जानकारी महाप्रबंधक पीआर मित्तल को मिलने पर उन्होंने आंदोलनकारियों से बातचीत करने के िलये भेजा. बातचीत सार्थक रही. सभी आंदोलनकारी मान गये. ट्रांसफार्मर कल तक लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें