Advertisement
43 वार्ड के लिए दाखिल हुए 149 नामांकन
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दल प्रत्याशियों के रूप में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही नगर निगम के कुल 43 वार्डो के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दल प्रत्याशियों की कुल संख्या 149 हो […]
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दल प्रत्याशियों के रूप में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही नगर निगम के कुल 43 वार्डो के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दल प्रत्याशियों की कुल संख्या 149 हो गयी है.
महकमाशासक सह चुनाव अधिकारी शंख सांतरा ने कहा कि इसके साथ ही चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है. मंगलवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 27 जुलाई तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. उन्होंमने शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने पर चुनाव व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को बधाई दी.
महकमाशासक सह चुनाव अधिकारी श्री सांतरा ने कहा कि 24 जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि थी. इस दिन तृणमूल कांग्रेस के पांच, भाजपा के पांच, भाकपा के एक तथा सात निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन पत्न दाखिल किया है. इसके बाद पहला चरण पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुल 149 प्रार्थियों ने नामांकन पत्न दाखिल किया है. इनमें तृणमूल कांग्रेस से 43, माकपा से 31, फारवर्ड ब्लॉक से एक, भाकपा से तीन, आरएसपी से एक, कांग्रेस से दस, भाजपा से 43, एसयूसीआइ से एक तथा निर्दल 17 प्रार्थी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि वार्ड एक में तृणमूल, माकपा तथा भाजपा के एक-एक प्रत्याशी कुल तीन प्रत्याशी ने नामांकन किया है. वार्ड दो के तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड तीन में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड चार के तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड पांच के चार नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा तथा निर्दल प्रार्थी, वार्ड छह के तीन नामांकन में तृणमूल, भाकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड सात में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड आठ में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड नौ में तीन नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड दस में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 11 में पांच नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, दो निर्दल प्रार्थी, वार्ड 12 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 13 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 14 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 15 में चार तीन नामांकन में तृणमूल, भाकपा, भाजपा, एसयूसीआइ के प्रार्थी, वार्ड 16 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 17 में तीन नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा के प्रार्थी,
वार्ड 18 में तीन नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 19 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 20 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 21 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 24 में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 25 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 26 में चार नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 27 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 28 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 29 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 30 में तीन नामांकन में तृणमूल, भाकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 31 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 32 में छह नामांकन में तृणमूल, माकपा, कांग्रेस, भाजपा, दो निर्दल प्रार्थी, वार्ड 33 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 34 में तीन नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 35 में तीन नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा के प्रार्थी, वार्ड 36 में पांच नामांकन में तृणमूल, माकपा, आरएसपी, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 37 के पांच नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा, दो निर्दल प्रार्थी, वार्ड 38 में चार नामांकन में तृणमूल, कांग्रेस, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 39 में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 40 में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 41 में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, निर्दल प्रार्थी, वार्ड 42 में चार नामांकन में तृणमूल, फाब्ला, भाजपा, निर्दल प्रार्थी तथा वार्ड 43 में चार नामांकन में तृणमूल, माकपा, भाजपा, कांग्रेस प्रार्थी शामिल है. इस प्रकार तृणमूल ने कुल 43, वाममोर्चा ने (माकपा- 31, भाकपा-तीन, फाब्ला-एक, आरएसपी-एक) 36, भाजपा ने 43, कांग्रेस ने दस, एसयूसीआइ ने एक तथा 16 निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement