Advertisement
काखोया में शिवमंदिर का किया शिलान्यास
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया पांच लाख का आवंटन इस मद में काफी दिनों से स्थानीय निवासी कर रहे थे इसकी मांग, उल्लास आसनसोल : वार्ड संख्या 13 अंतर्गत काखोया ग्राम के गिरमींट मोड़ के निकट शिवमंदिर का शिलान्यास रविवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया. अवसर पर स्थानीय पार्षद विवेक बनर्जी, […]
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया पांच लाख का आवंटन इस मद में
काफी दिनों से स्थानीय निवासी कर रहे थे इसकी मांग, उल्लास
आसनसोल : वार्ड संख्या 13 अंतर्गत काखोया ग्राम के गिरमींट मोड़ के निकट शिवमंदिर का शिलान्यास रविवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया. अवसर पर स्थानीय पार्षद विवेक बनर्जी, आलोक बनर्जी, हरीपद दे, आकाश चौधरी आदि उपस्थित थे. स्थानीय पार्षद श्री बनर्जी ने बताया कि लंबे समय से इलाके के निवासी शिव मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे. शिव मंदिर न होने के कारण ग्राम के निवासियों को पूजा के लिए दूरदराज के शिव मंदिरों में जाना पडता था. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम इलाके में मिनी इंडिया का प्रारूप है.
यहां सभी धर्म तथा जाति के लोग भाईचारे के साथ निवास करते हैं. सभी के अपने धार्मिक पर्व तथा आस्था है. नगर निगम प्रशासन सभी की धार्मिक भावनाओं व आस्था की समान रूप से श्रद्धा करता है. यही कारण है कि सभी धार्मिक पर्वो पर सक्रियता बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इलाके के निवासियों ने यहां शिव मंदिर निर्माम के लिए मांग की थई. उनकी भावनाओं को देखते हुए उन्होंने पांच लाख रुपये की लागत से मंदिर बनाने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि रथ यात्र के दिन इस वायदे को पूरा होने से उन्हें काफी खुशी हो रही है.
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माम से ज्यादा जरूरी मंदिर का रखरखाव होता है. इससे आम जनता की भावनाएं जुड़ी होती है. इस इलाके के निवासी इसकी गरिमा बनाये रखेंगे. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुछ पार्टियां तथा नेता इसकी ही राजनीति करते हैं. लेकिन तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सौहार्द व बंधुत्व की पक्षपाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement