मालदा. मालदा के दो कुख्यात अपराधी बकुल शेख तथा जाकिर शेख के बीच गैंगवार जारी है. भले ही यह दोनों जेल में बंद हैं, लेकिन वहां भी दोनों एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. वहीं दोनों ने अपना-अपना गुट बना लिया है. पिछली रात मालदा जेल के अंदर ही दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
यहां उल्लेखनीय है कि बकुल शेख और जाकिर शेख जब जेल से बाहर थे, तब कालियाचक थाना इलाके में अक्सर ही दोनों के बीच भिड़ंत होती थी. दोनों ही बदमाशों के बीच गैंगवार में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं. दोनों गुटों के बीच बमबाजी तथा गोलबारी की घटनाओं ने तब पुलिस की नींद उड़ा दी थी. उसके बाद दोनों को एक पर एक गिरफ्तार किया गया. दोनों को यहां के जिला जेल में रखा गया है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अंदर ही दोनों ने अपना-अपना गैंग बना लिया है.
दोनों के बीच बीच-बीच में झड़प की घटना होती है. कल रात को इस झड़प ने काफी गंभीर रूप धारण कर लिया. दोनों गुटों के कैदी जब एक दूसरे से भिड़े तो यहां तैनात जेलकर्मी इसको रोकने में नाकाम रहे. जेल सूत्रों ने बताया है कि मारपीट की इस घटना में बकुल शेख समर्थक हुक्का घोष के सर पर चोट आयी है. हुक्का मालदा शहर के झलझलिया इलाके का रहने वाला है. वह यहां हत्या के एक मामले में सजा काट रहा है. एक अन्य घायल कैदी का नाम पता नहीं चला है. हालांकि इस मामले को लेकर जेल अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन जेल सूत्रों ने बताया है कि कैदियों के बीच संघर्ष की इस घटना को रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.