28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मीटर तक घसीटता ले गया

टैक्सी चालक की करतूत. रिफ्यूजल पर बहस में बाल पकड़ खिड़की से खींचा घसीटने के बाद व्यक्ति को फेंक कर टैक्सी ले भागा चालक वाटगंज के सीजीआर रोड के निकट हेस्टिंग्स कोर्ट के सामने की घटना टैक्सी रिफ्यूजल को लेकर बहस में चालक को आ गया था गुस्सा व्यक्ति के कंधे व सिर में आयी […]

टैक्सी चालक की करतूत. रिफ्यूजल पर बहस में बाल पकड़ खिड़की से खींचा
घसीटने के बाद व्यक्ति को फेंक कर टैक्सी ले भागा चालक
वाटगंज के सीजीआर रोड के निकट हेस्टिंग्स कोर्ट के सामने की घटना
टैक्सी रिफ्यूजल को लेकर बहस में चालक को आ गया था गुस्सा
व्यक्ति के कंधे व सिर में आयी गंभीर चोट, गैरसरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज
आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
कोलकाता :टैक्सी रिफ्यूजल को लेकर चालक व यात्री के बीच हुए विवाद में गुस्से में आकर चालक ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. टैक्सी के अंदर चालक ने खिड़की से व्यक्ति के सिर के बाल पकड़कर उसका सिर खिड़की के अंदर खींच लिया और तेज रफ्तार में टैक्सी चलाते हुए उसे 100 मीटर आगे तक घसीटता ले गया. इसके बाद चलती टैक्सी से उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गया. घटना वाटगंज थाना अंतर्गत सीजीआर रोड के निकट हेस्टिंग्स कोर्ट के सामने की है. जख्मी व्यक्ति का नाम राजकुमार साव (40) है. गंभीर हालत में उसे सीएमआरआइ अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ित के पिता लोकनाथ साव (65) ने वाटगंज थाने में अज्ञात टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक शिकायत में लोकनाथ साव ने बताया कि वह गार्डेनरीच रोड के रहनेवाले हैं. उनका बेटा राजकुमार गुरुवार रात नौ बजे करीब कहीं जाने के लिए हेस्टिंग्स कोर्ट के पास टैक्सी लाने गया था. इसी समय WB-04C-8946 नंबर के एक टैक्सी चालक से रिफ्यूजल को लेकर उसका विवाद शुरू हो गया. वह चालक के पासवाली खिड़की के पास उससे बातें कर रहा था. इसी बीच चालक को गुस्सा आ गया और उसने राजकुमार के सिर के बालों को खींचकर उसका सिर खिड़की के अंदर घुसा लिया और तेज गति से टैक्सी चलाकर एक सौ मीटर तक उसे घसीटता हुआ आगे ले गया.
सिर, कंधे व शरीर के कई हिस्से में लगी चोट
तकरीबन 100 मीटर दूर घसीटकर ले जाने के बाद चालक ने लोहाब्रिज के पास उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और तेज रफ्तार में टैक्सी लेकर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे और गंभीर रूप से राजकुमार को सीएमआरआइ अस्पताल में भरती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चालक के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति के पिता की शिकायत पर आरोपी टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ बेटे की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है. इस वारदात में टैक्सी का नंबर मिल जाने के कारण शुक्रवार सुबह उस टैक्सी को टॉलीगंज इलाके से बरामद कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है. आसपास के टैक्सी चालकों को टैक्सी का नंबर बताकर चालक की पहचान की कोशिश हो रही है. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोग भी काफी गुस्से में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें