10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल मैच को लेकर शर्त हारा तो दोस्तों ने ली जान

लिलुआ. आइपीएल मैच को लेकर दोस्तों से शर्त हार गया था किशोर दोस्तों ने की गला दबा कर हत्या एक साथी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी हावड़ा : लिलुआ में दोस्त के साथ 300 रुपये की शर्त लगाना एक किशोर को महंगा पड़ा आैर इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर गंवानी पड़ी. शर्त आइपीएल मैच में […]

लिलुआ. आइपीएल मैच को लेकर दोस्तों से शर्त हार गया था किशोर
दोस्तों ने की गला दबा कर हत्या
एक साथी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी
हावड़ा : लिलुआ में दोस्त के साथ 300 रुपये की शर्त लगाना एक किशोर को महंगा पड़ा आैर इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर गंवानी पड़ी. शर्त आइपीएल मैच में लगी थी. रुपये नहीं देने पर दोस्त ने पहले उसके सिर को पत्थर से कुचला, फिर गला दबा कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी दोस्त (18 साल से कम) को गिरफ्तार किया है.
हालांकि पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में कुछ आैर साथी शामिल हो सकते हैं. किसी एक के लिए हत्या को अंजाम देना संभव नहीं है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. रविवार को आरोपी को जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. मालूम रहे कि लिलुआ के दास पाड़ा का रहनेवाला छोटू का शव तीन दिनों बाद इलाके के बंद कारखाने के अंदर झाड़ी में मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
शनिवार रात उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ में एक साथी ने हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने बताया कि एक आइपीएल मैच में छोटू व उसके साथी के बीच 300 रुपये की शर्त लगी थी. छोटू शर्त हार गया था. उसे 300 रुपये देने थे.
गुरुवार की शाम वह खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. शनिवार शाम उसका शव मिला. पुलिस ने बताया कि हत्या दूसरी जगह पर की गयी आैर शव को बंद कारखाने के अंदर झाड़ी में फेंक दिया गया था. पूछताछ में उसने बताया है कि पत्थर से सिर पर हमला किया गया. इसके बाद मौत को सुनिश्चित करने के लिए गला दबा दी गयी. मौत के बाद शव को झाड़ी में फेंका गया व शव को झाड़ी व पत्ते से ढंक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें