7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला चोरों का गैंग सक्रिय

सिटी ऑटो, बस व भीड़-भाड़ इलाकों में बढ़ीं चोरी की घटनाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को बनाती हैं हथियार सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एक बार फिर महिला चोरों का गैंग सक्रिय हो उठा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिटी इलाके के सिटी ऑटो, बस व भीड़भाड़ इलाकों में चोरी, छिनताई, पॉकेटमारी की वारदातें काफी बढ़ चुकी हैं. मिली जानकारी […]

सिटी ऑटो, बस व भीड़-भाड़ इलाकों में बढ़ीं चोरी की घटनाएं
अपने दुधमुंहे बच्चों को बनाती हैं हथियार
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एक बार फिर महिला चोरों का गैंग सक्रिय हो उठा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिटी इलाके के सिटी ऑटो, बस व भीड़भाड़ इलाकों में चोरी, छिनताई, पॉकेटमारी की वारदातें काफी बढ़ चुकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार गैंग की महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को हथियार बनाकर बड़े शातिराना अंदाज में वारदातों को अंजाम देती हैं.
ऐसी ही एक घटना की शिकार सिलीगुड़ी के प्रकाशनगर-गांधीनगर में रहनेवाली एक युवती अफसाना शेख हुई है. अफसाना पेशे से मीडिया कर्मी हैं जो एक हिंदी न्यूज चैनल में कार्यरत हैं. वह चंपासारी से सिलीगुड़ी मार्केट रूट के एक सिटी ऑटो में सवार हुईं. जब वह सिलीगुड़ी जंक्शन के पास हेरिटेज होटल मोड़ पर उतरीं तो उन्होंने अपने स्वेटर की जेब में रखा मोबाइल गायब पाया. उन्होंने जब किसी तरह अपने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो मोबाइल स्विच ऑफ था.
उन्होंने इस बाबत रविवार को प्रधाननगर थाना में मोबाइल चोरी होने का मामला दायर कराया है. अफसाना का कहना है कि सिटी ऑटो में जब सवार हुईं, तो कुछ देर में ही पूरा ऑटो सवारियों से भर गया. उसके पास एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर बैठी थी. उन्होंने अपना मोबाइल स्वेटर की जेब में रखा था. महिला का बच्चा उनके साथ किलकारी करने लगा. अफसाना ने कहा कि वह बच्चे के साथ मशगूल हो गयीं और इसी बीच उस महिला ने उनकी जेब से मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया.
सूत्रों की भी मानें तो इन दिनों महिलाओं द्वारा चोरी, छिनताई, पॉकेटमारी किये जाने का मामला काफी बढ़ा है. कई मामलों में महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन सटीक गवाह, सबूत न होने की वजह से उन्हें छोड़ देना भी पड़ता है.
कई पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया है कि कई थानों में तो अभी तक ऐसे मामलों में मोबाइल ट्रेकिंग करने व अन्य जरूरी सुविधा तक नहीं है. शनिवार को ही सिलीगुड़ी थाना की क्राइम विंग की पुलिस ने भी एक महिला का मोबाइल चोरी होने के मामले में एक पेशेवर चोर नीरज तांती को गिरफ्तर किया. एनजेपी थाना क्षेत्र के जाबड़ा भिट्टा निवासी नीरज के पास पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक चोरी किये गये दामी मोबाइल बरामद किये.
ऐसे देतीं हैं वारदातों को अंजाम
वारदातों को अंजाम देने के दौरान ये महिलाएं अपने बच्चों को सामने रखकर लोगों का ध्यान बड़ी आसानी से भटका देती हैं और बड़े ही शातिर तरीके से लोगों का दामी मोबाइल, मनी पर्स, गहने चोरी या छिनताई कर रफूचक्कर हो जाती हैं. लोगों का जब-तक लुट चुके होने का ध्यान आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
उनके पास माथा पीटने और थानों में शिकायत दायर कराने के अलावा कुछ नहीं बचता. चोरी, पॉकेटमारी, छिनताई जैसे बहुत कम ही ऐसे मामले हैं जिनमें पीड़ित इंसान का चोरी हुआ सामान वापस मिला हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें