कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उपचुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. बनर्जी ने कहा कि चुनाव में शानदार जीत यह दिखाता है कि सारधा घोटाले और पार्टी के आंतरिक कलह का पार्टी के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पडा है.
लोकसभा के लिए उपचुनाव में आज तृणमूल ने राज्य के पूर्वी क्षेत्र स्थित बोनगांव लोकसभा सीट जीत लिया. साथ ही कृष्णानगर एसेंबली सीट भी तृणमूल के खाते में गया.
ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखता है. यह एक चमत्कार से कम नहीं है. ममता ने कहा कि हम पर जितने आरोप लगे उसका जनता तक कोई असर नहीं हुआ. जनता ने हमें प्यार दिया है और यह चमत्कार सिर्फ जनता कर सकती है.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी के कई दिग्गज नेता सारधा घोटाले के मामले में या तो जेल में हैं या उनके पूछताछ की जारी है. बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला कि उनके सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ के लिए आरोप लगाया गया है.