कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 30 नवंबर को विक्टोरिया हाउस के सामने होनेवाली सभा को लेकर निगम ने बुधवार को भी अपने पत्ते नहीं खोले.
बुधवार को इसे लेकर मेयर शोभन चटर्जी व निगम आयुक्त खलील अहमद ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के बाद निगम का एक प्रतिनिधिमंडल विक्टोरिया हाउस के पास की स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद मेयर को रिपोर्ट भी जमा की, लेकिन मेयर ने इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा.
निगम द्वारा गुरुवार को हाइकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जायेगी और उसके बाद ही अमित शाह की सभा को मंजूरी देने या नहीं देने के बारे में खुलासा हो पायेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सभा के आयोजन की इजाजत से संबंधित एक पत्र लेकर निगम मुख्यालय पहुंचा था और निगम ने उसे स्वीकार भी कर लिया. हालांकि पत्र जमा लेने से पहले भी काफी नाटक हुआ था, उस वक्त दिन के साढ़े चार बजे थे और मेयर शोभन चटर्जी एवं निगम आयुक्त खलील अहमद अपने दफ्तर में नहीं थे. निगम का रिसिविंग सेक्शन भी बंद हो गया था, इसके बाद भाजपा नेताओं ने निगम सचिव हरिहर प्रसाद मंडल के साथ संपर्क किया तो उन्होंने भी पत्र लेने से इनकार कर दिया. काफी बहस के बाद निगम ने भाजपा का पत्र स्वीकार किया था.