10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्न स्टैंडर्ड के अधिकारियों संग पार्षद ने की बैठक, कहा कंपनी देगी वेतन व बोनस

हावड़ा: बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के 528 ठेका श्रमिकों को वेतन व बोनस दिया जायेगा. बुधवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद स्थानीय पार्षद शैलेश राय ने यह जानकारी श्रमिकों को दी. इस पर श्रमिकों ने संतोष प्रकट किया है. इसके पहले श्रमिकों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी थी, जब उन्हें […]

हावड़ा: बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के 528 ठेका श्रमिकों को वेतन व बोनस दिया जायेगा. बुधवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद स्थानीय पार्षद शैलेश राय ने यह जानकारी श्रमिकों को दी.

इस पर श्रमिकों ने संतोष प्रकट किया है. इसके पहले श्रमिकों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी थी, जब उन्हें पता चला कि इस महीने का वेतन व बोनस उन्हें नहीं मिलेगा. यह खबर मिलते ही श्रमिकों ने डीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

बताया जाता है कि श्रमिकों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद शैलेश राय वहां पहुंचे व ठेका श्रमिकों से बात की. इसके बाद श्री राय और कंपनी के डीजीएम (वैगन) सुशांत भट्टाचार्य व वैगन मैनेजर नयन बनर्जी के साथ तीन घंटे तक बैठक हुई. श्री राय ने बताया कि बैठक में 528 श्रमिकों को वेतन व बोनस देने का निर्णय लिया गया है. 15 सिंतबर को इन सभी श्रमिकों को बोनस दे दिया जायेगा. पार्षद श्री राय ने बताया कि आज बैठक में उन 175 श्रमिकों पर भी चर्चा हुई, जिनकी छंटनी की गयी है. उन 175 श्रमिकों को भी कंपनी की ओर से नौ महीने का पूजा बोनस दिया जायेगा. मैनेजमेंट ने इसकी घोषणा की है. इसके अलावा 175 श्रमिकों को फिर से काम पर लेने के लिए बात हुई है. जल्द ही उक्त श्रमिक कंपनी में काम पर लौट जायेंगे. इस खबर को लेकर श्रमिकों में खुशी का माहौल है. मालूम रहे कि 26 दिसंबर 2013 से कंपनी को 175 अस्थायी श्रमिकों की छंटनी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें