मृतक तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता था
अवैध संबंध में हत्या की आशंका
हुगली : गोघाट थाना अंतर्गत बाली इलाके में दिनदहाड़े एक अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम रवींद्र नाथ रूईदास (50) है. मृतक तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता था. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है. तनाव को देखते हुए गोघाट थाने की ओर से बड़ी संख्या में पुलिसबलों को इलाके में तैनात कर दिया गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शेखकुटी इलाके के निवासी व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता प्रताप मलिक की पत्नी के साथ रवींद्रनाथ रुईदास के बेटे तापस रूईदास का अवैध संबंध था. बात सामने आने पर महिला का पति प्रताप मल्लिक उसके घर पहुंचा, लेकिन उसे घर पर नहीं पाकर उसने अपना गुस्सा उसके पिता पर उतार दिया. प्रताप ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा. इस हमले में रवींद्रनाथ अचेत होकर गिर पड़े. उसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी शुप्रा रूईदास ने आरोप लगाया है कि प्रताप भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और तृणमूल कांग्रेस से जुड़े होने के कारण ही उसने अपने साथियों के साथ मिल कर उसके पति की हत्या की है. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने भी दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा होने के कारण ही उसके कार्यकर्ता की हत्या की गयी है.
वहीं भाजपा के आरामबाग सांगठनिक जिले के अध्यक्ष विमान घोष ने बताया कि यह मामला बिल्कुल व्यक्तिगत है. अवैध संबंधों के कारण यह हत्या हुई है. तृणमूल कांग्रेस के लोग बेवजह इस घटना को राजनीतिक रंग देने पर तुले हुए हैं.