- आनंदपुर इलाके के मादुरदाह स्थित दिशारी अपार्टमेंट की घटना
- केएमसी लिखा हुआ जैकेट पहने होने के कारण नहीं हुआ शक
- फ्लैट में अकेली थी वृद्धा, चाकू दिखा कर रुपये व जेवरात लूट कर भागे दो बदमाश
Advertisement
निगमकर्मी बन कर वृद्धा से लूटपाट
आनंदपुर इलाके के मादुरदाह स्थित दिशारी अपार्टमेंट की घटना केएमसी लिखा हुआ जैकेट पहने होने के कारण नहीं हुआ शक फ्लैट में अकेली थी वृद्धा, चाकू दिखा कर रुपये व जेवरात लूट कर भागे दो बदमाश कोलकाता : एक फ्लैट में अकेली रह रहीं वृद्ध महिला को बदमाशों की शिकार बनाया. खुद को कोलकाता नगर […]
कोलकाता : एक फ्लैट में अकेली रह रहीं वृद्ध महिला को बदमाशों की शिकार बनाया. खुद को कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी बता कर पानी की जांच के बहाने दो बदमाश फ्लैट में घुसे. इसके बाद वृद्ध महिला को चाकू दिखा कर आलमारी से सोने के जेवरात व छह हजार रुपये नगदी लूट कर भाग निकले.
घटना आनंदपुर इलाके के मादुरदाह स्थित दिशारी अपार्टमेंट में सोमवार दोपहर की है. पीड़ित महिला का नाम मिनाक्षी सरकार (70) है. उन्होंने इस घटना की जानकारी बेटे को देने के बाद आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने बताया कि अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में स्थित फ्लैट में वह अपने बेटे के साथ रहती है. सोमवार दोपहर 30 से 35 वर्ष के दो युवकों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया. आवाज सुन कर वह बाहर आयी तो दोनों ने खुद को कोलकाता नगर निगम का कर्मचारी बताया और फ्लैट में पानी की जांच के लिए गेट खोलने को कहा.
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही गेट खोला, तुरंत उसे धक्का देकर दोनों बदमाश अंदर घुस गये. गर्दन पर चाकू रख कर दोनों ने उनका हाथ बांध दिया और आलमारी की चाभी मांगी. चाभी लेकर दोनों ने आलमारी से सोने के जेवरात व छह हजार रुपये ले लिये. इसके बाद दोनों भाग गये. वारदात के समय वह कमरे में अकेली थी. इस घटना के बाद उसने अपने बेटे को फोन किया. इसके बाद बेटे के आने के बाद साथ में थाने में आकर उसने शिकायत दर्ज करायी.
क्या कहती है पुलिस
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड ने बताया कि केएमसी का जैकेट पहने हुए होने के कारण उन्हें दोनों पर शक नहीं हुआ. दोनों अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर व वृद्धा का नाम बता कर पानी का सैंपल लेने के बहाने अंदर घुसे थे. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है, जल्द वे पुलिस की पकड़ में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement