12वीं के छात्र एवं गृहिणी की गला दबाकर की गयी हत्या
Advertisement
अवैध संबंध में दो की हत्या
12वीं के छात्र एवं गृहिणी की गला दबाकर की गयी हत्या मालदा : जिले के दो थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की नृशंस हत्या से इलाकों में सनसनी है. ये घटनायें कालियाचक और हरिश्चंद्रपुर थाना इलाकों में हुई हैं जिसके बाद पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरु कर दी है. […]
मालदा : जिले के दो थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की नृशंस हत्या से इलाकों में सनसनी है. ये घटनायें कालियाचक और हरिश्चंद्रपुर थाना इलाकों में हुई हैं जिसके बाद पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरु कर दी है. स्कूली छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है जबकि कालियाचक थाना पुलिस गृहवधू की हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है. दोनों ही घटनाओं के सिलसिले में पीड़ित परिवारवालों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार सोमवार की सुबह कालियाचक थानांतर्गत डांगा मोड़ इलाके की एक झाड़ी के किनारे स्कूली छात्र सायेम मोमिन 18 का खून से सना शव बरामद किया गया. उसका घर डांगामोड़ इलाके में है. स्थानीय हाई स्कूल में वह 12वीं का छात्र था. उसका शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है.
पुलिस ने बताया कि अवैध रिश्ते को लेकर यह हत्या होने का अंदेशा है. मोमिन का इलाके के आमिर शेख की पत्नी से अवैध रिश्ता बन गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार की रात को पिकनिक के नाम पर सायेम को खाली जमीन पर ले जाकर आमिर शेख ने धारदार हत्या की थी.
दूसरी ओर दहेज के एक लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों ने तीन माह की गर्भवती गृहवधू की गला दबाकर हत्या की है. सोमवार की सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत सुलतानपुर ग्राम पंचायत के साहापुर गांव में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम हसीना खातून 22 है. तीन साल पहले साहापुर गांव के निवासी कलीमुद्दीन शेख के साथ हसीना खातून की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये के लिये ससुरालवाले हसीना पर दबाव बना रहे थे.
इसके लिये उस पर तरह तरह से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था.मृतका के पिता ताजमुल शेख ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उनकी बेटी पर मायके से एक लाख रुपये मंगाने के लिये दबाव दे रहे थे. रुपये नहीं लाने पर उस पर तरह तरह से अत्याचार करते थे. उन्हें उसकी मौत की खबर पड़ोसियों से मिली. उन्होंने बताया कि शव बेडरूम में पड़ा हुआ था. उसके नाक, मुंह से खून निकला था. इसलिये स्पष्ट है कि उसकी गला दबाकर नृशंस तरीके से हत्या की गयी है.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि कालियाचक में स्कूली छात्र की हत्या मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है जबकि गृहवधू की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश चल रही है. फिलवक्त सभी आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement