29 नवंबर को बारुईपुर के कुरली में एटीएम तोड़ कर हुई थी चोरी
Advertisement
एटीएम तोड़ कर चोरी हुए 1.94 लाख बरामद, तीन गिरफ्तार
29 नवंबर को बारुईपुर के कुरली में एटीएम तोड़ कर हुई थी चोरी कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर थाना स्थित कुरली में 29 नवंबर को एटीएम तोड़कर चोरी हुए 1.94 लाख रुपये सोमवार रात बरामद कर लिये गये. साथ ही तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम मोइउद्दीन मोला, गौरांगा […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर थाना स्थित कुरली में 29 नवंबर को एटीएम तोड़कर चोरी हुए 1.94 लाख रुपये सोमवार रात बरामद कर लिये गये. साथ ही तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम मोइउद्दीन मोला, गौरांगा हजारी और नजीरूद्दीन शेख हैं.
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को कुरली में एटीएम तोड़कर 1.94 रुपयों की चोरी की गयी थी. इसके बाद बारूईपुर थाने के पुलिस ऑफिसर अरिजीत कर्मकार और एसओजी सेल के अधिकारी लक्खीकांत विश्वास के नेतृत्व में जांच शुरू की गयी.
पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को तीन आरोपियों को उत्तरबंग में प्रतिबंधित ड्रग सप्लाई मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर यह आशंका जतायी गयी कि ये तीनों एटीएम चोरी मामले से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने 20 दिसंबर को तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने एटीएम में चोरी की बात कबूल ली. इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये सारे रुपये, क्रोबार, डीवीडी रिकॉर्डर और सीसीटीवी सिस्टम बरामद किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement