हावड़ा : एक छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल से घर जाने के दौरान दो युवकों ने उसका अपहरण किया था, हालांकि उसके चीखने से वे छोड़कर भाग निकले. घटना शनिवार दोपहर 1.30 बजे बेलूर थाना अंतर्गत लिलुआ डॉनबास्को गली स्थित एक स्कूल के सामने हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्कूल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
आखिर, दिनदहाड़े व डॉन बास्को जैसी तंग गली में एक छात्रा का अपहरण हो गया और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी, यह बात पुलिस को थोड़ी अटपटी लग रही है. छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. छात्रा के बयान के अनुसार वह करीब 1.30 बजे स्कूल से निकली. स्कूल से कुछ दूरी पर (रोसबड गली) दो युवक बाइक से पहुंचे.
दोनों एक ही बाइक पर सवार थे. पीछे बैठा युवक उतरा व छात्रा को नशीली दवाई स्प्रे कर मदहोश कर दिया. इसके बाद छात्रा को बाइक पर बैठाया व लिलुआ स्टेशन रोड होते हुए चंदन हॉल के पास पहुंचे. छात्रा ने बताया कि चीखने पर अपहरणकर्ताओं ने उसे बाइक से नीचे फेंक दिया व भाग निकले. पुलिस छात्रा के बयान के अाधार पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है.