पोल्ट्री फर्म में चोरी करने के उद्देश्य से आये थे बदमाश
Advertisement
चोरी करने से रोका तो छात्र पर किया हमला
पोल्ट्री फर्म में चोरी करने के उद्देश्य से आये थे बदमाश गंभीर हालत में मालदा मेडिकल में भर्ती मालदा : पॉल्ट्री फार्म में रात को चोरी करने पहुंचेकुछ बदमाशों को छात्र ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने तेज हथियार से वार कर हत्या की कोशिश की. गंभीर रूप से जख्मी हालत में छात्र […]
गंभीर हालत में मालदा मेडिकल में भर्ती
मालदा : पॉल्ट्री फार्म में रात को चोरी करने पहुंचेकुछ बदमाशों को छात्र ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने तेज हथियार से वार कर हत्या की कोशिश की. गंभीर रूप से जख्मी हालत में छात्र को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है. गुरुवार रात घटना पुखुरिया थाना के संबलपुर गांव में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जख्मी छात्र का नाम मजारुल शेख (19) है. वह सामसी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के कला विभाग का छात्र है. पीड़ित छात्र के एक रिश्तेदार नजरूल इस्लाम ने बताया कि रात को स्थानीय कुतुबगंज इलाके में एक कार्यक्रम चल रहा था. मजारुल उस कार्यक्रम से देर रात लौट रहा था. उस दौरान उसने देखा पड़ोसी नजीर शेख के पॉल्ट्री फार्म से कुछ बदमाश मुर्गी चोरी कर रहा है. उसकी नजर घटना पर पड़ी तो उसने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इसपर चोरों ने उसपर तेज हथियार से वार कर दिया. उसके शरीर के कई स्थानों में गंभीर घाव बन गये है. उसके चिल्लाने से स्थानीय व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचेतो चोर का दल भाग निकला.
स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ हालत में उसे स्थायीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया. जख्म गहरा देखते हुए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि दिन पर दिर गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रशसन कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे बदमाशों को हौसले और बुलंद होते जा रहे है. पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोगों की गिरफ्तार हुई है. मामले की छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement