कोलकाता : विधाननगर के राजारहाट इलाके में पति के बेरहमी से पीटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती पत्नी की मौत हो गयी. 10 दिनों तक इलाज के बाद बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मायके वालों की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुबीर पाल बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम बेबी दास है. मृतका की मां जमुना दास ने गत सात अक्तूबर को बागुइहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी कि सुबीर पाल शादी के बाद से ही उनकी बेटी को तरह-तरह से प्रताड़ित करता है. गत सात अक्तूबर को उसकी बेरहमी से पिटाई की.
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि साल 2009 में बेबी की शादी सुबीर पाल से हुई थी. शादी के बाद से ही उस पर सुबीर तरह-तरह से अत्याचार किया करता था. पुलिस ने आइपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.