कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने सिलीगुड़ी शहर के पास बस से यात्रा कर रहे दो लोगों को अफीम समेत गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 6.5 किलोग्राम अफीम जब्त की गयी है.
डीआरआइ अधिकारियों के अनुसार मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अक्तूबर को तड़के गुवाहाटी से सिलीगुड़ी आनेवाली एक बस में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से अफीम जब्त की गयी. दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ सबंधी कानून, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत में पेश करने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.