29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध हालत में मिले दो वृद्ध भाइयों के शव

घटना गरफा इलाके की कोलकाता : गरफा थाना अंतर्गत किसलय स्कूल रोड स्थित दो मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट से दो वृद्ध भाइयों की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किये गये. घटना बुधवार की सुबह की है. मृतकों की शिनाख्त पार्थ गांगुली और गौतम गांगुली के रूप में हुई है. दोनों […]

घटना गरफा इलाके की

कोलकाता : गरफा थाना अंतर्गत किसलय स्कूल रोड स्थित दो मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट से दो वृद्ध भाइयों की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किये गये.
घटना बुधवार की सुबह की है. मृतकों की शिनाख्त पार्थ गांगुली और गौतम गांगुली के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी.
कब और क्या हुआ : बुधवार की सुबह 10.30 बजे गरफा थाना की पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि किसलय स्कूल रोड स्थित एक फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजा कई बार खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़ कर पुलिस फ्लैट में घुसी.
पुलिस को पार्थ गांगुली की लाश फंदे पर लटकी मिली. उनके दोनों हाथों की कलाई और पैरों के निचले हिस्से मेें जख्म थे. फर्श पर खून फैला हुआ था. दूसरे कमरे में पार्थ के भाई गौतम की भी लाश मिली. उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. उनके भी दोनों हाथों की कलाई और पैरों के निचले हिस्से में जख्म थे. पूरा बिस्तर खून से सना हुआ था. घटनास्थल से तीन ब्लेड बरामद किये गये हैं, जिन पर खून लगे थे.
दोनों भाइयों को एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. जांच के तहत कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी व घटनास्थल के कुछ नमूने संग्रह किये गये है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. स्थानीय लोगों से की गयी पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कई वर्षों से उक्त फ्लैट में रहते थे. पैतृक संपत्ति से ही उनका गुजरा चलता था.
उनके पास रिश्तेदारों का आना-जाना भी काफी कम था. इस घटना से कई प्रश्न उठ रहे हैं. जैसे कि क्या दोनों भाइयों ने आत्महत्या की? यदि आत्महत्या की तो उसकी क्या वजह थी? पार्थ गांगुली की लाश फंदे से लटकी मिली थी, तो क्या पार्थ ने अपने भाई के दोनों हाथों की कलाइयों की नाड़ी काट कर खुद आत्महत्या कर ली ? या फिर दोनों की अस्वाभाविक मौत के पीछे कोई दूसरा कारण है?
पुलिस ने कहा है कि हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य मिल पायेेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें