कोना एक्सप्रेस वे पर कार की तलाशी लेने पर डीआरआइ को मिली सफलता
Advertisement
3.19 करोड़ का सोना जब्त, तीन गिरफ्तार
कोना एक्सप्रेस वे पर कार की तलाशी लेने पर डीआरआइ को मिली सफलता कोलकाता :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने 3.19 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम मुनव्वर आलम, मोहम्मद फैजल और अल्ताफ बताये गये हैं. जब्त सोने का वजन आठ किलोग्राम है. […]
कोलकाता :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने 3.19 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम मुनव्वर आलम, मोहम्मद फैजल और अल्ताफ बताये गये हैं. जब्त सोने का वजन आठ किलोग्राम है.
जानकारी के अनुसार डीआरआइ की टीम ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को कोना एक्सप्रेसवे से गुजर रही सफेद रंग की एक कार को रोका. कार चालक ने अपना नाम अल्ताफ बताया, जबकि कार में सवार अन्य दो लोगों ने अपना परिचय मुनव्वर आलम और मोहम्मद फैजल के तौर पर दिया. जब कार की तलाशी ली गयी तो उसमें सोने के आठ बिस्कुट बरामद किये गये.
इसके अलावा कार में सवार लोगों के पास से 13,900 रुपये भी मिले. सोने की कीमत 3.19 करोड़ रुपये आंकी गयी है. जब्त सोना, नकद और वाहन को मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 3.29 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है. प्राथमिक जांच के आधार पर डीआरआइ की ओर से बताया गया कि तस्करी का यह सोना बांग्लादेश से लाया गया था. डीआरआइ के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे सोना किसे सप्लाई करने वाले थे और उनके अन्य साथी कौन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement