कोलकाता : एक बार फिर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब 60 लाख रुपये मूल्य के याबा टैबलेट्स सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम फारूक अहमद (34) और मुसद्दिक अली उर्फ छोटू (20) बताये गये हैं. दोनों असम के कामरूप के निवासी हैं.
कोलकाता एसटीएफ को तपसिया इलाके में भारी मात्रा में ड्रग्स डिलीवरी किये जाने की भनक मिली थी. सूचना मिलते ही एसटीएफ ने विशेष अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे तपसिया रोड (दक्षिण) से एसटीएफ की टीम ने एक वाहन को पकड़ा. उसमें से करीब 1.5 लाख याबा टैबलेट्स बरामद किये गये, जिनका वजन करीब 15.69 किलोग्राम है.
याबा टैबलेट्स जब्त करने के साथ ही उसमें सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.