कोलकाता : नेताजी नगर इलाके के अशोक एवेन्यू में मंगलवार को दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) नामक वृद्ध दंपती की सोमवार देर रात हुई हत्या की जांच पांच कारणों से उलझ गयी है.
Advertisement
कोलकाता : हत्या के पीछे जुड़े पांच कारणों में उलझी पुलिस
कोलकाता : नेताजी नगर इलाके के अशोक एवेन्यू में मंगलवार को दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) नामक वृद्ध दंपती की सोमवार देर रात हुई हत्या की जांच पांच कारणों से उलझ गयी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि वृद्ध दंपती की हत्या में घटनास्थल व उस मकान, […]
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि वृद्ध दंपती की हत्या में घटनास्थल व उस मकान, जिसमें दोनों रहते थे, उसकी बारीकी से जांच में पुलिस यह निश्चित हो चुकी है कि हत्या पांच में से एक कारण के लिए की गयी है.
पुलिस का कहना है कि दंपती के चार बैंक अकाउंटों का पता चला है, जिसमें एक में 1.05 लाख व दूसरे अकाउंट में 80 हजार रुपये हैं. घर में प्रॉपर्टी का विल नहीं मिला है, इसके कारण हो सकता है कि प्रॉपर्टी संबंधित मामले के कारण दोनों की हत्या की गयी हो. दूसरा कारण यह है कि मकान में चार किरायेदार रहते हैं.
हो सकता है कि उन्हीं में से किसी के साथ विवाद में हत्या की साजिश रची गयी हो. तीसरा कारण यह है कि दिलीप को लोगों से रुपये लेकर उसे ब्याज व अन्य धंधे में लगाने की आदत थी. हो सकता है कि किसी से रुपये को लेकर विवाद में हत्या की साजिश रची गयी हो.
चौथा कारण घर में कुछ दिनों से सीलिंग की मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान कई बाहरी मजदूर कमरे में आये थे. हो सकता है कि उन्हीं में से किसी ने घर में ज्यादा रुपये होने का अनुमान लगाया हो. इसके कारण हत्या की गयी हो. पांचवां व अंतिम कारण किसी निजी दुश्मनी के कारण दोनों की हत्या की गयी हो.
श्री शर्मा का कहना है कि पांचों वजहों को आधार बनाकर इससे जुड़े दो प्रमोटर, रिश्तेदार, किरायेदार व किराये के मिस्त्री समेत कुल 17 लोगों से पूछताछ की गयी है. पारिवारिक वकील से भी विल के संबंध में पूछताछ की गयी. उन्होंने ऐसी कोई विल की जानकारी नहीं होने का खुलासा किया. जांच में यह भी पता चला है कि हत्यारे दो से अधिक हैं. इसके कारण जल्द वे कातिल को पकड़ लेंगे, इसका दावा पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement