कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले बशीरहाट जिला अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया. मृतका का नाम मिठू भट्टाचार्य (47) है. वह बशीरहाट के मिर्जापुरपाड़ा की रहने वाली थी.
स्थानीय लोगों ने इस घटना में उसके पति का हाथ होने का आरोप लगाया है. नर्स की मौत से नाराज लोगों को उसके पति को शिक्षक के पद से हटाने की मांग पर बशीरहाट टाउन स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर दिया. स्कूल के हेडमास्टर योगेश चंद्र घोष ने कहा कि इस मामले में लिखित शिकायत मिली है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.