हुगली : कोन्ननगर नवग्राम हीरालाल पॉल कॉलेज के प्रोफेसर सुब्रत चटर्जी की पिटाई की घटना में उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस ने छात्र परिषद से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उधर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने घटना में शामिल होने की शिकायत पर कोन्ननगर 12 नंबर वार्ड के पार्षद तन्मय दे को सस्पेंड किया है तथा सात दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है.
छात्रों के हमले में घायल प्रोफेसर सुब्रत चटर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया था और घटना के लिए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ध्यान दे . गिरफ्तार छात्र की पहचान संदीप पॉल व विजय सरकार के रूप में हुई है. उत्तरपाड़ा थाना के आइसी सुप्रकाश पटनायक ने विजय सरकार को लिलुआ से और संदीप पॉल को नवग्राम से गिरफ्तार किया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
दोनों को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया है वहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. दूसरी तरफ उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने बांग्ला विभाग के विभागाध्यक्ष सुब्रत चटर्जी से मुलाकात की और घटना के लिए माफी मांगी. दोनों नेताओं ने प्रोफेसर से कहा कि वह उनके साथ हैं. उन्होंने प्रोफेसर से अपील की कि वे स्ट्राइक खत्म करें.
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्रीकांत सामंत ने बताया कि श्री चटर्जी पर हमला करने वाले छात्र रेगुलर छात्र नहीं है, कैजुअल छात्र हैं. दूसरी तरफ अध्यापकों ने गुरुवार को कॉलेज में क्लास का बॉयकाट किया. श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह दिल्ली में है. हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.