22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में महिला की मौत

हुगली : कट मनी की वापसी की मांग पर हरिपाल के जेजूर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपाल चक्रवर्ती के घर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपाल चक्रवर्ती के साथ मारपीट की और उनके घर के सामने रखी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे जला दिया. इसे लेकर शनिवार सुबह से […]

हुगली : कट मनी की वापसी की मांग पर हरिपाल के जेजूर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपाल चक्रवर्ती के घर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपाल चक्रवर्ती के साथ मारपीट की और उनके घर के सामने रखी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे जला दिया. इसे लेकर शनिवार सुबह से ही इलाके में तनाव रहा. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने गांव में जमकर तांडव मचाया है.

ग्रामीणों की जमकर पिटाई की है, जिस कारण गांव के पुरुष अन्य स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. इसी बीच, पुलिस से बचकर भागने के दौरान बसंती कोले (62) नामक एक ग्रामीण की मृत्यु हो गयी. इससे इलाके में और तनाव बढ़ गया है. शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने बसंती कोले के शव को जेजूर हरिपाल सड़क पर रखकर पथावरोध किया.
पथावरोध में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वहीं, इस घटना पर भाजपा नेता मुकुल राय ने दावा किया पुलिस की गोली से ही बसंती कोले की मृत्यु हुई है. हालांकि बसंती कोले के बेटे दिलीप कोले ने कहा कि पुलिस की गोली से उनकी मां की मौत नहीं हुई है. भागने के दौरान गिर जाने के कारण उनकी मौत हुई है.
वहीं, घटना की खबर सुनकर राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौके पर पहुंचे और कहा कि भाजपा के लोग राज्य में अशांति फैलाना चाहते हैं. फिरहाद ने कहा कि हरिपाल में कोई गोली चलाने की घटना नहीं घटी है. हृदयाघात के कारण उस महिला की मौत हुई है.
मुकुल राय बंगाल के शांति वातावरण को नष्ट करना चाहते हैं. कुछ ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं के उकसावे पर उपद्रव कर रहे थे, घरों में तोड़फोड़ कर रहे थे, आग लगा रहे थे जो अनुचित है. प्रशासन पर विश्वास रखना होगा और यदि कोई कट मनी लिया है, तो उसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष सेल तैयार किया है. उसके माध्यम से उसकी व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें