कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद सुमन बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार मोहम्मद सुमन बांग्लादेश का रहनेवाला है. वह सउदी अरब से आया था और कोलकाता होकर यहां से ढाका जानेवाला था.
इससे पूर्व ही कोलकाता एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान संदेह होने पर उसकी जांच की गयी. उसके पास से एक भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ, जिस पर नाम शहीद मोलायम शेख (32) लिखा हुआ पाया गया है. इसके बाद ही अधिकारियों को संदेह हुआ और फिर उसके सारे दस्तावेज की जांच की गयी, तो पता चला कि वह बांग्लादेशी है और फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाया है. तुरंत उसे एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.