36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याचार से तंग पत्नी ने की पति की हत्या

मेटेली : हर रोज नशे की हालत में घर लौटकर पति अपनी पत्नी पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करता था. शनिवार रात अत्याचार चरम पर पहुंचा तो पत्नी ने तेज हथियार से हमला कर पति की हत्या कर दी. घटना जलपाईगुड़ी जिले के मेटेली ब्लॉक के सातखाइया चाय बागान के सरदार लाइन श्रमिक बस्ती में […]

मेटेली : हर रोज नशे की हालत में घर लौटकर पति अपनी पत्नी पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करता था. शनिवार रात अत्याचार चरम पर पहुंचा तो पत्नी ने तेज हथियार से हमला कर पति की हत्या कर दी.

घटना जलपाईगुड़ी जिले के मेटेली ब्लॉक के सातखाइया चाय बागान के सरदार लाइन श्रमिक बस्ती में हुई है. आरोपी पत्नी का नाम गुरबारी मानकीमुंडा (32) और मृत पति का नाम बबलू मानकीमुंडा है. घटना सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस व स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि बबलू लगभग हर रोज घर लौटकर पत्नी पर अत्याचार करता था. शनिवार रात रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर पत्नी गुरबारी ने धारदार हथियार से पति के गले व शरीर के विभिन्न हिस्सों पर वार कर दिया.

इससे घटनास्थल पर ही बबलू की मौत हो गयी. इसके बाद उसने पति के शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर रख दिया. रविवार की सुबह खबर फैलते ही उसके घर के सामने आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी.

मामले की सूचना मेटेली थाने को भी दी गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया. इसके बाद पत्नी गुरबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना सूत्रों से पता चला है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गुरबारी मानकीमुंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें