28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : दहेज में मिले सामान पुलिस ने किये जब्त

आसनसोल : जामुड़िया थाना के सिद्धपुर ग्राम निवासी व हट्टन रोड मास्टरपाड़ा की विवाहिता रिंपा गोराई की हत्या के मामले में पिता संतोष गोराई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए साउथ थाना पुलिस रविवार को आरोपी पति चिंटू गोराई के घर सामान जब्त करने पहुंची. पुलिस के साथ रिंपा के पिता संतोष गोराई, जामुड़िया के […]

आसनसोल : जामुड़िया थाना के सिद्धपुर ग्राम निवासी व हट्टन रोड मास्टरपाड़ा की विवाहिता रिंपा गोराई की हत्या के मामले में पिता संतोष गोराई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए साउथ थाना पुलिस रविवार को आरोपी पति चिंटू गोराई के घर सामान जब्त करने पहुंची.

पुलिस के साथ रिंपा के पिता संतोष गोराई, जामुड़िया के ग्रामवासी व आरोपी चिंटू गोराई को भी मास्टरपाड़ा स्थित उसके आवास पर साथ ले जाया गया. पिता श्री गोराई ने शिनाख्त कर ब्याह के दौरान बेटी के ससुराल पक्ष को दिये गये फर्नीचर, सामान, अलमिरा, कांसा व पीतल के बर्तन व अन्य साजो सामान की शिनाख्त की.
पुलिस घर में उपलब्ध सामान जब्त कर थाने ले गयी. पिता श्री गोराई ने कहा कि हत्यारोपी दामाद और उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करनेवाले ससुरालवालों के साथ वे अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं.
उन्होंने पति चिंटू गोराई, सास शंकरी गोराई, ननद सोनाई गोराई, जेठ राजीव गोराई को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की. ज्ञात हो कि रिंपा गोराई सोमवार को पूजा के लिए ससुराल से निकली थी और देर रात तक ससुराल वापस नहीं लौटी थी. रिंपा के ससुरालवालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना उसके पिता संतोष गोराई और स्थानीय आसनसोल साउथ थाना को दी.
पिता संतोष ने रिंपा के ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जतायी थी. श्री गोराई ने कहा था कि ब्याह के समय पर्याप्त साजो सामान और नगदी देने के बाद भी उसके ससुरालवाले उसे रुपये और मोटर साइकिल के लिए प्रताड़ित करते थे.
मामलूी बातों पर उसकी पिटाई की जाती थी. शुक्रवार को रिंपा के साथ मायकेवालों की अंतिम बात हुई थी. रिंपा ने फोन पर उसके साथ अनहोनी की आशंका जतायी थी, जिसके तुरंत बाद किसी ने उसके हाथ से फोन छीन लिया था. सोमवार को रिंपा के ससुरालवालों ने उसके पिता से उसकी गुमशुदगी की बात बतायी.
28 जुलाई को टाटानगर के कमालपुर थाना क्षेत्र के एक तालाब से पुलिस ने एक शव बरामद किया. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रिंपा के रूप में की थी. रिंपा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति चिंटू सहित उसके ससुरालवालों को गिरफ्तार कर लिया था. रिंपा का छह माह का छोटा बच्चा अपनी नानी के पास है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें