कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अफीम का कारोबार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को रानीगंज इलाके से करीब 9.78 किलोग्राम अफीम के साथ अरुण कुमार (32) और बिरबल कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया था.
उनके कब्जे से वाहन भी जब्त किया गया. दोनों झारखंड के रहनेवाले हैं. बताया गया है कि वे अफीम हजारीबाग इलाके से लाये थे और रानीगंज में एक व्यक्ति को सप्लाई करने वाले थे. आरोपियों के बताये ठिकाने में छापेमारी कर अशोक सिंह और विक्रम सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.