दिनहाटा के पेटला इलाके में तनाव, पुलिस वाहन में भी की गयी तोड़फोड़
Advertisement
गाय तस्करी में भाजपा और तृणूमल समर्थकों में झड़प
दिनहाटा के पेटला इलाके में तनाव, पुलिस वाहन में भी की गयी तोड़फोड़ दिनहाटा : तृनणूल कांग्रेस और भाजपा के बीच संघर्ष से कूचबिहार जिले के दिनहाटा थाने के पेटला इलाके में तनाव फैल गया. गुरुवार रात भाजपा कार्यालय मे तोड़फोड़ की गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. इसके […]
दिनहाटा : तृनणूल कांग्रेस और भाजपा के बीच संघर्ष से कूचबिहार जिले के दिनहाटा थाने के पेटला इलाके में तनाव फैल गया. गुरुवार रात भाजपा कार्यालय मे तोड़फोड़ की गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. इसके बाद शुक्रवार दोपहर को पेटला इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यलय में आग लगा दी गयी. दमकल ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया. पूरे इलाके मे भय का माहौल है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पेटला इलाके में गोरक्षक कमेटी के कुछ युवकों ने गाय से भरी एक पिकअप वैन को रोक दिया. कागजात देखने की मांग पर विवाद ने झड़प का रूप ले लिया. इसके बाद मौके पर गाय मालिकों के पहुंचने पर संघर्ष और बढ़ गया. तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत सदस्य भी खबर पाकर पहुंचे. आरोप है कि गोरक्षकों ने ग्राम पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने मातालहाट भाजपा कार्यालय मे तोड़फोड़ की. घटना की खबर पाकर दिनहाटा थाना पुलिस के पहुंचने पर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. शूक्रवार दोपहर को पेटला मे फिर से उत्तेजना का माहौल बन गया. तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में आग लगा दी गयी.
घटना को लेकर कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गाय तस्करी में शामिल है. इस कारण जब गोरक्षक कमेटी के सदस्यों ने गाय से लदी गाड़ी को रोका तो उनके द्वारा गोरक्षकों पर हमला कर भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. वहीं तृणमूल ने आरोप को गलत बताया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कृष्ण बर्मन ने कहा कि भाजपा गोरक्षा के नामपर अशांति का माहौल बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement