आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत माणिकचंद पल्ली में विवाहिता आशा साहार से दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने तथा मांग की रकम पूरी न करने पर उसपर जानलेवा हमला करने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति मनीष साहार को गिरफ्तार किया.
उसे गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार बीते आठ वर्ष पहले शिकायतकर्ता की शादी मनीष के साथ हुई थी.
पिछले कुछ दिनों से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शिकायतकर्ता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे. बीते दो जून को आरोपियों ने शिकायतकर्ता का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता का देवर भी आरोपी बनाया गया है.