घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
मालदा : जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर पति, पत्नी और उनके बेटे को हमला कर घायल कर दिया गया. गुरुवार की सुबह यह घटना हरिश्चन्द्रपुर थाने की भिंगल ग्राम पंचायत के बैराग गांव में घटी. तीनों घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय निवासी बहादुर दास, तपन दास और उनके साथियों पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक, घायल हुए समीर सिंह (60), उनकी पत्नी पार्वती सिंह (48) और बेटे तापस सिंह (26) पर धारदार हथियारों से वार किया गया है. समीर सिंह की भिंगल इलाके में ढाई बीघा जमीन है. इसका बड़ा हिस्सा आरोपियों ने कब्जा कर लिया है. मामला अदालत तक पहुंच चुका है.
पुलिस ने बताया कि समीर सिंह की बची हुई जमीन पर आम के कुछ पेड़ हैं. बुधवार देर रात तेज आंधी में आम के दो पेड़ गिर गये. गुरुवार की सुबह समीर सिंह और उनका बेटा गिरे हुए पेड़ों को हटाने लगे. तभी आरोपियों ने हथियारबंद होकर उन पर हमला बोल दिया. पति और बेटे पर हमले की खबर पाकर पार्वती वहां पहुंची तो उन पर भी हमला किया गया.