28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में एक की मौत, कई घायल

कोलकाता : राज्य में शनिवार को कुछ जगहों से हिंसक घटनाओं की खबरें आयीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई घायल हो गये हैं. मतगणना के बाद राज्य में फैली हिंसा पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता जाहिर की है और उन्होंने राज्य में शांति बनाये रखने की अपील की. गौरतलब है […]

कोलकाता : राज्य में शनिवार को कुछ जगहों से हिंसक घटनाओं की खबरें आयीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई घायल हो गये हैं. मतगणना के बाद राज्य में फैली हिंसा पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता जाहिर की है और उन्होंने राज्य में शांति बनाये रखने की अपील की.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं सामने आयीं. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके कई पार्टी दफ्तरों पर या तो कब्जा कर लिया है या उनमें तोड़फोड़ की. पार्टी सूत्रों ने कहा कि कूचबिहार के सिताई, उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ और कोलकाता के पास न्यू टाउन में भाजपा समर्थकों ने कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई की.

कूचबिहार में तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाकशिरहाट, महिशकुची, रामपुर और शालबारी में उसके दफ्तरों में तोड़फोड़ की. सीतलकुची के तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आबिद अली मियां ने कहा : नतीजे आने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने या तो हमारे पार्टी दफ्तरों पर ताला डाल दिया है या उनमें तोड़फोड़ की है या आग लगा दी है. कूचबिहार में भाजपा के निशीथ प्रमाणिक ने तृणमूल के परेश अधिकारी को हराया है.

दूसरी तरफ, भाजपा ने आरोप लगाया कि जिले के बाकशिरकुटी में एक विजय जुलूस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकताओं पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है, लेकिन भाजपा का कहना है कि उसके अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लाठियों से पीटा गया. उक्त जिले के सिताई में, बांकुड़ा जिले के सालतोरा और पांचमुरा में, बैरकपुर लोकसभा सीट के तहत आनेवाले भाटपाड़ा और कांकीनाड़ा इलाकों में दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हिंसा की खबरें आयी हैं. बैरकपुर में भाजपा के अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को हरा दिया है.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कांकीनाड़ा में अर्जुन सिंह के समर्थकों ने पार्टी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है. पुलिस ने कहा कि हालात पर काबू पाने के लिए बलों को तैनात किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजपुर और नैहाटी में भी कथित भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के लोगों की बाइकों को आग के हवाले करने, दुकानों में तोड़फोड़ करने और घरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं.

जादवपुर लोकसभा सीट के तहत आनेवाले भानगढ़ में माकपा समर्थकों के कई घरों पर हमले किये गये. तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर इसका आरोप लगा है. माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम के समर्थकों ने घरों में तोड़फोड़ की. हालांकि इस्लाम ने आरोपों को खारिज कर दिया. कोलकाता के नरेंद्रपुर से भी हिंसा की खबरें हैं. राज्य में केंद्रीय बलों की 200 कंपनियां तैनात हैं. उसके बाद भी हिंसा की खबरें आयी हैं.
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शनिवार को राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है. राज्यपाल के प्रेस सचिव मानव बंद्योपाध्याय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है, साथ ही उन्होंने चुनावों में भाग लेने के लिए भी जनता का आभार जताया और उनसे राज्य तथा राष्ट्र की समृद्धि और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें