17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ करोड़ का सोना जब्त, छह गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड के एक शॉपिंग मॉल के सामने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने 24 किलोग्राम से ज्यादा सोने के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी मणिपुर के निवासी हैं. इन लोगों ने सोना छिपाने के लिए खास तरह की चड्ढी बनवा रखी थी. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड के एक शॉपिंग मॉल के सामने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने 24 किलोग्राम से ज्यादा सोने के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी मणिपुर के निवासी हैं. इन लोगों ने सोना छिपाने के लिए खास तरह की चड्ढी बनवा रखी थी. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, सोने की तस्करी सिलीगुड़ी के अलावा कोलकाता में भी करने की योजना थी. आरोपियों को मंगलवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को डीआरआइ की सिलीगुड़ी क्षेत्रीय इकाई को खबर मिली कि छह मणिपुरी लोग भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरे नामक जगह से बड़ी मात्रा में सोना लेकर बस से सिलीगुड़ी आ रहे हैं. इन लोगों ने कूचबिहार पहुंचने के बाद सिलीगुड़ी के लिए एनबीएसटीसी की बस ली है. खबर मिलते ही डीआरआइ तुरंत हरकत में आयी. उसने सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड पर कूचबिहार से सिलीगुड़ी आनेवाली बसों की तलाशी शुरू की. तीन अलग-अलग बसों में से छह लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नुमान (22), मोहम्मद लुकुमान (24), हाफिज मिस्बाहुद्दीन (29), मोहम्मद जमील अहमद (41), मोहम्मद दाऊद अख्तर (27), मोहम्मद वसीम खान (20) के रूप में की गयी है. सभी का घर मणिपुर राज्य में है. तलाशी के दौरान इनके पास से विशेष चड्ढी में छिपाकर रखे गये 20 बार (सिल्ली) मिले, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलो है. इसके अलावा 25 सोने के बिस्कुट मिले, जिनमें से प्रत्येक का वजह 166 ग्राम है. इस तरह कुल 24 किलोग्राम 150 ग्राम सोना बरामद हुआ.
सिलीगुड़ी कोर्ट में डीआरआइ के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि म्यांमार से खुली सीमा के जरिये सोना मणिपुर के मोरे लाया गया. वहां से सोना लेकर तस्कर कूचबिहार होते हुए सिलीगुड़ी के लिए निकले. प्रत्येक आरोपी ने विशेष चड्ढी में चार-चार बार छिपा रखे थे. उन्होंने बताया कि सोने पर स्विट्जरलैंड, चीन और ऑस्ट्रेलिया का मार्का है. जब्त सोने का बाजार मूल्य 7 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपये है.
एक साल में बंगाल में 464 किलो सोना जब्त: बीते वित्तीय वर्ष में डीआरआइ ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 464 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. यह सोना बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और यहां तक कि चीन से तस्करी करके लाया गया था.
एक साल में जब्त इस सोने का बाजार मूल्य 145.69 करोड़ रुपये है. 464 किलोग्राम सोने की बरामदगी के संदर्भ में 46 मामले दर्ज किये गये हैं. बता दें कि बीते एक-दो सालों से सोने की तस्करी में कई गुना इजाफा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें