आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत गोपालडांगा इलाके में वाहन चालक मुन्ना राय पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने तथा उसके पैसों की चोरी करने के मामले में उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गंगाबहादुर सोनार को गिरफ्तार किया.
उसे बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार बीते सात मई को शिकायतकर्ता जब अपना ट्रेलर लेकर गोपालडांगा से गुजर रहा था तो उनसे जबरन वसूली की गई. विरोध करने पर जानलेवा हमला किया गया.