एसटीएफ के अधिकारियों ने कोकीन के साथ दिल्ली के युवक को किया गिरफ्तार
22 ग्राम कोकीन जब्त, बाइपास स्थित रेस्तरां व बार में करने आया था सप्लाई
कोलकाता : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने के साथ कोलकाता में ड्रग्स का जाल फैलाने के आरोप में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार रात को एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष सोधी (35) है. वह दिल्ली का रहनेवाला है. उसे प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के बासंती हाइवे में एक इंस्ट्रुमेंट कंपनी के गेट के पास से पकड़ा गया है. उसके पास से 22 ग्राम कोकीन जब्त हुआ है.
अच्छी क्वालिटी का ड्रग्स होने के कारण बाजार में इसकी कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बाइपास इलाके में स्थित कुछ बार व रेस्तरां में कुछ दिनों से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम उन इलाकों में होने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
इसी बीच पता चला कि एक इवेंट मैनेजमेंट का कर्मचारी इस धंधे में जुड़ा है. जल्द वह ड्रग्स की सप्लाई के सिलसिले में फिर से कोलकाता आने वाला है. इस जानकारी के बाद गुरुवार रात को उसे रंगेहाथों कोकीन के साथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी कब से इस धंधे से जुड़ा है, वह कहां से यह ड्रग्स लाता था, शहर में किन-किन जगहों में इसकी सप्लाई करता था. इन सवालों का जवाब उससे जानने की कोशिश हो रही है.