17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में कार चला रहे युवक ने की पुलिस के साथ बदतमीजी

पुलिस की गाड़ी को नहीं दे रहा था रास्ता पुलिस टीम से घिरने के बाद गाड़ी छोड़कर हुआ फरार सिलीगुड़ी : गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत्त कीमती कार में सवार कुछ युवकों ने एक अगलगी के घटनास्थल पर जा रही पुलिस के साथ बदतमीजी की. जवाब में पुलिस की पांच वैन […]

पुलिस की गाड़ी को नहीं दे रहा था रास्ता

पुलिस टीम से घिरने के बाद गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

सिलीगुड़ी : गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत्त कीमती कार में सवार कुछ युवकों ने एक अगलगी के घटनास्थल पर जा रही पुलिस के साथ बदतमीजी की. जवाब में पुलिस की पांच वैन ने उस गाड़ी को खदेड़ा. फिर आगे रास्ता ना देखकर नशेड़ी युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी के ढकनीकाटा इलाके में एक आगजनी की घटना घटी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की एक पुलिस वैन घटनास्थल के लिए रवाना हुयी. चंपासारी इलाके से एक कार पुलिस वैन के आगे चल रही थी. बार-बार पास मांगने के बाद भी नशे में धुत्त कार चला रहे युवकों ने पुलिस को रास्ता नहीं दिया. अंत में पुलिस वैन ने गाड़ी में सवार युवकों को सबक सिखाने के लिए दबोचना चाहा.

तो कार ने रफ्तार पकड़ ली. रफ्तार की वजह से चंपासारी के प्रमोद नगर इलाके में कार की टक्कर हो गयी. पकड़े जाने के भय से शराबी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये. मामला को समझे वगैर स्थानीय लोग उत्तेजित हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाने से और पांच वैन मंगायी गयी. पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गयी और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

प्रधान नगर थाना पुलिस ने बताया कि पास मांगने पर आगे चल रही कार रास्ता नहीं दे रही थी. बगल से ओवरटेक करने के क्रम में वह गाड़ी को आड़ा-तिरछा करने लगते. जबकि पुलिस को अग्निकांड वाली घटनास्थल पर पहुंचना आवश्यक था. किसी भी कीमत पर रास्ता नहीं देने पर पुलिस उसका पीछा किया. शराब के नशे में धुत्त युवकों ने गाड़ी तेज रफ्तार कर भागने लगे और आगे एक छोटी सी टक्कर हुयी. कार में सवार सभी शराबी फरार हो गये. गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. उधर अग्निकांड वाले घटनास्थल पर पुलिस की दूसरी टीम भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें