28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती की एमए पास छात्रा ने की आत्महत्या

लड़की के सांवली होने पर शादी से इनकार मालदा : प्रेमी के परिवार ने सांवली लड़की को गृहवधू के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया. जिस कारण आवेश में आकर विश्वभारती की एमए पास छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शनिवार रात को उसने अपने घर में ही कीटनाशक खाकर जान दे दी. मृत […]

लड़की के सांवली होने पर शादी से इनकार

मालदा : प्रेमी के परिवार ने सांवली लड़की को गृहवधू के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया. जिस कारण आवेश में आकर विश्वभारती की एमए पास छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शनिवार रात को उसने अपने घर में ही कीटनाशक खाकर जान दे दी. मृत छात्रा का नाम नितु मंडल (22) है. घटना इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत नरहट्टा ग्राम पंचायत के हरिशपुर गांव की है.

मृत छात्रा की मां रीना मंडल ने बेटी के प्रेमी बंकिम मंडल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी एक प्राथमिकी इंग्लिशबाजार थाना में दर्ज करायी है. इधर, आरोपी प्रेमी गांव से फरार है. हरिशपुर गांव के निवासी व पेशे से किसान भूवन मंडल की इकलौती बेटी नितु मंडल इस साल विश्वभारती से एमए की परीक्षा पास की थी.

बंकिम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक निजी विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रहा है. वह मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है. बंकिम व नितु की प्यार की खबर बंकिम के परिवारवालों को मिलते ही उसके माता-पिता ने नितु का रंग सांवला होने के कारण उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद नितु ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. नीतु की मां ने कहा कि बंकिम के घरवालों द्वारा शादी से इनकार करने के बाद हमने बंकिम को कई दफा फोन किया, लेकिन उसने फोन करने से मना कर दिया. जिसके बाद मेरी बेटी मानसिक रूप से टूट गयी. बंकिम के बदले व्यवहार व मेरी बेटी से शादी करने से इनकार करने पर नीतु ने आत्महत्या कर ली. पुलिस आरोपी बंकिम मंडल को तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें