विभिन्न स्टॉलों में चोरी करने का आरोप
Advertisement
मेला में धराया संदिग्ध चोर,सामूहिक पिटायी
विभिन्न स्टॉलों में चोरी करने का आरोप सीसीटीवी फुटेज से दुकानदारों ने की पहचान पुलिस से सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने की मांग सिलीगुड़ी : मेले में पिछले कई दिनों से चोरी कर रहा चोर आखिरकार पकड़ा गया. उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुलाई कर दी. यह घटना सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में चल रहे सरस मेले […]
सीसीटीवी फुटेज से दुकानदारों ने की पहचान
पुलिस से सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने की मांग
सिलीगुड़ी : मेले में पिछले कई दिनों से चोरी कर रहा चोर आखिरकार पकड़ा गया. उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुलाई कर दी. यह घटना सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में चल रहे सरस मेले के दौरान घटी है. मिली जानकारी के अनुसार कंचनजंगा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में पिछले कई दिनों से सरस मेला चल रहा है.
आरोप है कि कुछ दुकानों से साड़ियों,कपड़े यहां तक कि नगदी की चोरी हो जाती है. सरस मेले में स्टॉल लगाने वाले दुकानदार चोरी से पिछले कई दिनों से परेशान थे. कोई ना कोई दुकानदार अपनी स्टॉल से कुछ न कुछ चोरी होने की शिकायत करता था.
उसके बाद ही चोरों को पकड़ने के लिए दुकानदारों ने एक रणनीति बनाई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरस मेले में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की इस घटना की खबर सिलीगुड़ी थाने को भी दी गई थी. उसके बाद भी चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी. परेशान दुकानदारों ने खुद ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें चोर की पहचान कर ली गई. देर शाम मेले में स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों ने उस चोर को पहचान लिया. यहां अधिकांश स्टॉल ऐसे हैं जिसमें महिलाएं बैठती हैं. चोर की शक्ल पहचानने के बाद उसको पकड़ने की तैयारी शुरू हो गई.
संदिग्ध चोर को देखने के बाद ही कुछ महिलाओं ने चोर-चोर हल्ला किया. उसके बाद कई लोग उस चोर के पीछे लग गए. चोर अपनी जान बचाने के लिए मेला ग्राउंड में बने शौचालय में घुस गया. वहां से उसे बाहर निकाला गया और उसकी जमकर पिटाई की गई. बाद में इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची एवं चोर को अपने हिरासत में ले लिया. वह चोर कहां का रहने वाला है, अभी तक उसकी पहचान नहीं की जा सकी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच प्रभावित ना हो इसके लिए आरोपी की पहचान नहीं बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. इस बीच मेला परिसर से चोर के पकड़े जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. आने वाले दिनों में ऐसी घटना ना घटे, इसके लिए दुकानदारों तथा मेला आयोजकों ने पुलिस से कारगर व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement