शहर में सक्रिय हथियारों की डीलिंग के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
Advertisement
तीन जगहों से हथियार संग तस्कर गिरफ्तार
शहर में सक्रिय हथियारों की डीलिंग के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई वाटगंज, हेस्टिंग्स व अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में हुई कार्रवाई तीन सिंगल शॉटर फायर आर्म्स व तीन कारतूस तीनों के पास से जब्त कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले शहर में सक्रिय हथियारों की डीलिंग करनेवाले गिरोह के खिलाफ लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड […]
वाटगंज, हेस्टिंग्स व अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में हुई कार्रवाई
तीन सिंगल शॉटर फायर आर्म्स व तीन कारतूस तीनों के पास से जब्त
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले शहर में सक्रिय हथियारों की डीलिंग करनेवाले गिरोह के खिलाफ लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के तीन इलाकों से तीन आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की यह कार्रवाई गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार सुबह के बीच की है. पहली गिरफ्तारी वाटगंज इलाके से हुई. पुलिस ने विकास राउत (29) नामक एक हथियार सप्लायर को वाटगंज से गुरुवार रात 10.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया.
उसके पास से एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स व एक कारतूस जब्त किया गया है. वह तिलजला के कुष्ठिया रोड का रहनेवाला है. दूसरी गिरफ्तारी हेस्टिंग्स इलाके के लवर्स लेन में हुई. यहां से मोहम्मद अजहरुद्दीन (25) को गिरफ्तार किया गया है. वह करया इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से भी एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स जब्त किया गया है. तीसरी गिरफ्तारी अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से शुक्रवार सुबह हुई. यहां से पुलिस ने मिशबाहुद्दीन अजहर (30) नामक एक हथियार सप्लायर को सिंगल शॉटर फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों को अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि आगे भी लालबाजार के एआरएस की टीम समय-समय पर यह अभियान जारी रहेगी. जिसके अपराधियों पर लगाम कसा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement