Advertisement
हावड़ा : कुख्यात रमुआ के पुराने साथी मुनव्वर अली की गला काटकर हत्या
हावड़ा : कुख्यात रमुआ की हत्या के दो दिन के भीतर ही उसके एक साथी मुनव्वर अली उर्फ गुड्डू (36) की भी हत्या कर दी गयी. पुलिस अभी रमुआ की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर ही रही थी कि उसके एक पुराने साथी की हत्या से घटना में नया मोड़ आ गया है. […]
हावड़ा : कुख्यात रमुआ की हत्या के दो दिन के भीतर ही उसके एक साथी मुनव्वर अली उर्फ गुड्डू (36) की भी हत्या कर दी गयी. पुलिस अभी रमुआ की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर ही रही थी कि उसके एक पुराने साथी की हत्या से घटना में नया मोड़ आ गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के हावड़ा थाना अंतर्गत मल्लिक फाटक के पास जीटी रोड पर एक दुकान के सामने लोगों ने एक व्यक्ति का गला कटा शव देखा. घटना की खबर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही हावड़ा व शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान मुनव्वर अली के रूप में हुई है. वह नरसिंह बोस लेन का रहनेवाला था. सूत्रों के अनुसार, एक समय जब रमुआ का वर्चस्व हावड़ा में कायम था तब वह उसके साथ मिलकर वारदातों को कथित तौर पर अंजाम देता था.
कथित तौर पर रंगदारी वसूलता था. उस पर रमुआ के साथ मिलकर कई हत्याएं करने के आरोप थे. किसी कारणवश जब उसके साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो रमुआ ने गुड्डू को हावड़ा छोड़ने के लिए कहा था. जिसके बाद से वह उत्तर 24 परगना के मानिकपुर में रहने लगा था.
सोदपुर में रमुआ की हत्या के बाद वह 2 दिन पहले अपने पुराने निवास स्थान 35 नंबर नरसिंह बोस लेन आया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बागान अंचल में देखा गया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी.
गुड्डू के शव को अस्पताल में उसकी मां और भाई राजा ने शिनाख्त की. गुड्डू के भाई राजा का कहना है कि उन लोगों ने गुड्डू से संपर्क पहले ही तोड़ लिया था. पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि रमुआ की हत्या के बाद दो गुटों में बंटे रमुआ की टीम के बीच गैंगवार शुरू हो सकता है.
पुलिस ने मुनव्वर की हत्या के सिलसिले में रिंकू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि कुख्यात रमुआ को खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर में सोमवार को उसी के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. सोमवार रात 10-12 अपराधी उसके घर पहुंचे. बेल बजाने पर रमुआ ने ही दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने उसे गन प्वांइट पर ले लिया.
पत्नी आैर बेटी के शोर मचाते ही अपराधियों ने रमुआ पर ताबड़तोड़ गोली चला दी आैर माैके से भाग निकले. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पानीहाटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गैंगवार
हत्या के सिलसिले में एक गिरफ्तार
हावड़ा के मल्लिक फाटक के पास मुनव्वर अली का शव पाया गया
एक दिन पहले सोदपुर में रमुआ की हत्या कर दी गयी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement