27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : तीन प्राचीन मूर्तियों के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी/खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तीन प्राचीन मूर्तियों के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी से तीन प्राचीन मूर्तियों के साथ आरोपी को धर दबोचा. 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा […]

सिलीगुड़ी/खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तीन प्राचीन मूर्तियों के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी से तीन प्राचीन मूर्तियों के साथ आरोपी को धर दबोचा.
41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि मूर्तियों को ले जाने की गुप्त सूचना पहले से ही थी. उसके बाद ही एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गयी.
उसके पास से ही तीनों प्राचीन मूर्तियां बरामद कर ली गयी. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दक्षलाल राय, पिता -शशिभूषण राय है. वह उत्तर रामधन जोत का निवासी है.श्री राणा ने बताया कि आरोपी दक्षलाल राय पानीटंकी इलाके में प्राचीन मूर्तियां बेचने आया था. जबकि एसएसबी को पहले से ही इसकी जानकारी मिल चुकी थी. स्पेशल ऑपरेशन की टीम इंस्पेक्टर अजय उपाध्याय के नेतृत्व में उसको पकड़ने के लिए लगी हुयी थी.
एसएसबी के जवानों ने उस युवक को हिरासत में लिया. श्री राणा ने बाताया कि बरामद मूर्तियों को जांच के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय भेजा गया था. जांच के बाद जब्त मूर्तियों की कीमत चालीस हजार रूपये से डेढ़ लाख तक बताई है.
यह भी साबित हो गया है कि यह प्राचीन मूर्तियां हैं . गिरफ्तार युवक से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया .वहीं खोरीबाड़ी थाने के एसआई दुलाल चंद्र राय ने कहा की एसएसबी द्वारा एक व्यक्ति को प्राचीन मूर्तियों के साथ सौंपा गया है. जिसे अदालत में पेशी के लिये भेजा गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें