Advertisement
रायगंज : लगातार बमबाजी से थर्राया माराईकुड़ा जीपी का टेनहरि गांव
रायगंज : संगीत कार्यक्रम के बीच ही कुछ ‘ समाज विरोधियों ‘ ने उसे बाधित करने का प्रयास किया जिसका प्रतिवाद करने पर एक स्थानीय निवासी से उन्होंने मारपीट की. आरोप है कि उसके बाद समाज विरोधियों ने पीड़ित के घर पर लगातार बमबाजी कर इलाके में दहशत पैदा कर दी. लोग अपने अपने घरों […]
रायगंज : संगीत कार्यक्रम के बीच ही कुछ ‘ समाज विरोधियों ‘ ने उसे बाधित करने का प्रयास किया जिसका प्रतिवाद करने पर एक स्थानीय निवासी से उन्होंने मारपीट की. आरोप है कि उसके बाद समाज विरोधियों ने पीड़ित के घर पर लगातार बमबाजी कर इलाके में दहशत पैदा कर दी.
लोग अपने अपने घरों में दुबक गये. किसी ने बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं की. रविवार की रात को यह घटना रायगंज सदर ब्लॉक अंतर्गत माराईकुड़ा ग्राम पंचायत के नूरीपुर और टेनहरि गांव में घटी है. मौके पर पहुंची रायगंज थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी अनुसार बीती रात रायगंज थानांतर्गत नूरीपुर इलाके में संगीत कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय मोहम्मद सरिफुल नाम से एक स्थानीय निवासी ने इसका प्रतिवाद किया तो उन्होंने उसे बुरी तरह से पीटा.
मारपीट के बाद सरिफुल वापस अपने घर चला गया. इस संबंध में मो. सरिफुल ने उसी रात को समाज विरोधियों के खिलाफ रायगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद देर रात को दो लोग मोटरबाइक से उसके घर गये और वहां उसके घर को निशाना बनाकर लगातार दो बम दागे.
हालांकि बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बम के फटने से इलाका थर्रा गया जिसके बाद स्थानीय लोग रात भर अपने घर से बाहर नहीं निकले. आज रायगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घटना की छानबीन शुरु की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement