14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का धरपकड़ अभियान, महानगर से दो दिन में 1029 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को दीपावली व गुरुवार को दीपावली के बाद के दिन छापेमारी कर कुल 1029 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 757 लोगों को प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने व 252 लोगों को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पूरे महानगर के विभिन्न इलाकों में […]

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को दीपावली व गुरुवार को दीपावली के बाद के दिन छापेमारी कर कुल 1029 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 757 लोगों को प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने व 252 लोगों को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पूरे महानगर के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर कुल 1119.7 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपावली के दिन बुधवार के बाद गुरुवार को भी काफी इलाकों में प्रतिबंधित पटाखा फोड़े जाने की शिकायतें मिली. जिसके बाद छापेमारी कर कुल 1029 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से जब्त पटाखों को अदालत के निर्देश के बाद नष्ट कर दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि कालीपूजा व दीपावली की शाम तक महानगर के विभिन्न इलाकों से कुल 472 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि 1348.3 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किये गये थे. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा गिरफ्तारी उत्तर कोलकाता के सिंथी, पार्क स्ट्रीट, बड़ाबाजार, पोस्ता, इकबालपुर, भवानीपुर व गरियाहाट इलाकों से हुई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन कर अगले कुछ दिनोें तक महानगर में प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें