36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमाकर्मी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी : गत 13 अक्टूबर को जलपाईगुड़ी शहर से लगे ओल्ड पांडापाड़ा इलाके में एक जीवन बीमाकर्मी गोपा शर्मा (45) की हत्या हुयी थी. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुये इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मृत महिला का मोबाइल फोन और कुछ सोने […]

जलपाईगुड़ी : गत 13 अक्टूबर को जलपाईगुड़ी शहर से लगे ओल्ड पांडापाड़ा इलाके में एक जीवन बीमाकर्मी गोपा शर्मा (45) की हत्या हुयी थी. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुये इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मृत महिला का मोबाइल फोन और कुछ सोने के गहने भी मिले हैं.
शुक्रवार को चारो आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश करके पुलिस ने रिमांड का आवेदन किया. उल्लेखनीय है कि गोपा शर्मा को अपने पति की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी मिली थी और इकलौती बेटी की मौत के बाद घर में अकेले रहती थी. पुलिस ने पुलिस ने बताया कि पूजा से पहले लूटपाट करने के इरादे से यह हत्या की गयी.
बदमाशों का अनुमान था कि गोपा शर्मा के पास घर के लॉकर में बड़ी संख्या में गहने हैं. लेकिन उनके हाथ कुछ ही गहने लगे. जलपाईगुड़ी के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि हत्यारों में से दो मृतका के पूर्व परिचित थे. उन्होंने ही दो युवकों को गहनों का लोभ दिखाकर हत्या के काम में लगाया. हत्यारों में शामिल सनत मित्र (34) सिलीगुड़ी का रहने वाला है.
उसे शक था कि गोपा शर्मा के पास काफी गहने व नकदी है. इसके बाद उसने अपने दोस्त शंकर दास की मदद से दो सुपारी किलर कृष्ण दास और पापाई राय का जुगाड़ किया. गत 12 तारीख को सनत का ही परिचय देकर कृष्ण और पापाई गोपा शर्मा के घर में घुसे. देर रात में उन्होंने महिला को सोते से उठाकर दो तल्ला की सीढ़ी से नीचे धक्का दे दिया. इसके बाद मोटे तार से उसका गला घोंट दिया.
बदमाशों ने गहने और पैसे की खोज में सारी आलमारियां तोड़ डाले, लेकिन उनके हाथ दस हजार रूपये नकद और थोड़े बहुत गहनों को छोड़कर हाथ कुछ नहीं आया. इसके बाद बदमाश भोर रात में घर से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें