22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : व्यापारी से दस लाख रुपये लूटे

कोलकाता : बदमाशों के एक गिरोह ने व्यापारी को धक्का मारकर उनके पास से 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार इलाके के कैनिंग स्ट्रीट में गुरुवार को दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच घटी. पीड़ित व्यापारी का नाम भवेश उपाध्याय है. वह हावड़ा के काली बाबू बाजार के […]

कोलकाता : बदमाशों के एक गिरोह ने व्यापारी को धक्का मारकर उनके पास से 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार इलाके के कैनिंग स्ट्रीट में गुरुवार को दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच घटी. पीड़ित व्यापारी का नाम भवेश उपाध्याय है. वह हावड़ा के काली बाबू बाजार के रहनेवाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह हावड़ा से दीपावली के पहले की मार्केटिंग के लिए बैग में 10 लाख रुपये नगदी लेकर कैनिंग स्ट्रीट में आये थे. वह जैसे ही कैनिंग स्ट्रीट की गली में पहुंचे, अचानक एक युवक ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे उनके हाथ से बैग छूटकर जमीन पर गिर गया. वह जबतक बैग उठाते, उसी समय एक अन्य युवक उस बैग को उठा दौड़कर सामने की भीड़ में गायब हो गया. काफी ढूंढ़ने पर भी वह नहीं मिला.
  • पीड़ित व्यापारी ने कहा : एक युवक ने धक्का मारा, दूसरा ले भागा रुपये से भरा बैग
  • हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी शिकायत
  • आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर बदमाशों को तलाशने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. बदमाश आसपास के इलाके के ही हो सकते हैं. इस सिलसिले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि दीपावली के समय बड़ाबाजार में खरीददारों की भारी भीड़ रहती है. ऐसे समय में इस तरह से बदमाशों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देकर भागने से इलाके में व्यापारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें