Advertisement
बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र से बरामद किया हथियार
कोलकाता : बरहमपुर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 43वीं बटालियन के जवानों ने बाॅर्डर आउटपोस्ट फरजीपाड़ा इलाके से एक आग्नेयास्त्र, मैगजीन, 7.65 एमएम के पांच कारतूस और एक भारतीय नागरिक का आधार कार्ड बरामद किया है. बीएसएफ के अनुसार गत बुधवार को बीएसएफ को फरजीपाड़ा इलाके मेें हथियार की तस्करी किये जाने की […]
कोलकाता : बरहमपुर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 43वीं बटालियन के जवानों ने बाॅर्डर आउटपोस्ट फरजीपाड़ा इलाके से एक आग्नेयास्त्र, मैगजीन, 7.65 एमएम के पांच कारतूस और एक भारतीय नागरिक का आधार कार्ड बरामद किया है.
बीएसएफ के अनुसार गत बुधवार को बीएसएफ को फरजीपाड़ा इलाके मेें हथियार की तस्करी किये जाने की भनक मिली थी. सूचना के कारण विशेष नजरदारी रखी जा रही थी. नतूनपाड़ा गांव की ओर से आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. उसे पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वह भाग निकला.
इलाके की छानबीन करने पर एक बैग बरामद हुआ, जिसमें हथियार रखे हुए थे. जब्त आधार कार्ड आसादुल शेख (29) नामक व्यक्ति का है. आधार कार्ड के अनुसार उसका पता मुर्शिदाबाद के जालंगी थाना अंतर्गत उदय नगर गांव बताया गया है. बरामद सामान को जालंगी थाने के हवाले कर दिया गया है.
इस वर्ष साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ द्वारा चलाये विभिन्न अभियान में 22 आग्नेयास्त्र, 61 कारतूस, 18 मैगजीन जब्त किये गये हैं. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement