Advertisement
चालक को बंधक बना लाखों का लोहा लदा ट्रक ले भागे नकाबपोश अपराधी
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत पीसीबीएल इलाके में बुधवार की देर रात अपराधी ट्रक चालक को बंधक बनाकर लाखों रूपये का लोहे से लदा ट्रक हाईजैक कर फरार हो गये. ट्रक में करीब 12 लाख रूपये का प्लेट लदा था. 12 लाख का माल समेत ट्रक गायब हो जाने से प्रशासन की नींद […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत पीसीबीएल इलाके में बुधवार की देर रात अपराधी ट्रक चालक को बंधक बनाकर लाखों रूपये का लोहे से लदा ट्रक हाईजैक कर फरार हो गये. ट्रक में करीब 12 लाख रूपये का प्लेट लदा था. 12 लाख का माल समेत ट्रक गायब हो जाने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी है. इस मामले में अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर के डीएसपी इन्फोटेक लिमिटेड से बांकुड़ा जिले के बरजोड़ा स्थित एचपी इस्पात के लिये अशोक कुमार सिंह ने 12 लाख रुपये का लोहे का प्लेट बुक कराया था. यादव रोड लाइंस के संचालक राजेश यादव ने अपनी ट्रक संख्या डब्लू बी 41 सी 1903 को चालक विकी यादव को लोहा लादने के लिए भेजा था. चालक ट्रक में माल लोड कर पीसीबीएल के समीप पेट्रोल पंप के पास तेल भरने के लिये गया. उसी दौरान आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी विकी यादव को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गये.
अपराधियों ने विक्की यादव की पिटाई कर हाथ-पैर बांधकर उसे कुछ दूरी पर जंगल में फेंक दिया. कुछ देर के बाद विकी यादव ने किसी तरह जंगल से बाहर निकलकर इसकी सूचना मालिक राजेश कुमार यादव को दी. खबर फैलते ही ट्रक मालिक एवं अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं थाना में ट्रक हाईजैक का मामला दर्ज कराया. इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि ट्रक चोरी होने की शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की
जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement